सेंट्रल नोएडा में चलती हुई गाड़ी में लगी भीषण आग,मिनटों में जलकर हुई राख,चालक ने जैसे तैसे बचाई जान
रिपोर्ट: अमर सैनी
सेंट्रल नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में एलजी गोल चक्कर पर महिंद्रा मराजो में अचानक से आग लग गई। दरसअल महिंद्रा मराजो गाड़ी ग्रेटर नोएडा से नोएडा की तरफ जा रही थी ,जैसे ही वह गाड़ी एलजी गोलचक्कर के पास पहुंची तभी अचानक से गाड़ी से धुआं उठाना शुरू हो गया। गाड़ी में सवार चालक ने गाड़ी को जैसे ही साइड लगाया ,इतनी ही देर में कार धु धु करके जल्दी शुरू हो गई ।कार में दो लोग सवार थे ,समय रहते दोनों लोग गाड़ी से उतर गए ।
कुछ ही देर में कार आग का गोला बन गई और पूरी कार धु धु करके जलने लगी। आग लगने की सूचना तत्काल प्रभाव से स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम को दी गई। इसके बाद दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।