उत्तर प्रदेश
Noida Crime: नोएडा पुलिस की मुठभेड़ में 25 हज़ार के इनामी बदमाश को लगी गोली, चोरी की बाइक और हथियार बरामद
नोएडा पुलिस की मुठभेड़ में 25 हज़ार के इनामी बदमाश को लगी गोली, चोरी की बाइक और हथियार बरामद
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा थाना फेस-2 पुलिस ने आज एक मुठभेड़ के दौरान 25 हज़ार रुपये के इनामी बदमाश को धर दबोचा। पुलिस चेकिंग के दौरान डिस्प्ले चौराहे पर जब एक बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया, तो आरोपी बाइक लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया, और बदमाश ने खुद को घिरा पाकर पुलिस पर गोली चला दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान शकील के रूप में हुई है, जो नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र का निवासी है। मौके से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस, और चोरी की बाइक बरामद की। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।