उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी, 1 की मौत 4 घायल

उत्तर प्रदेश, नोएडा: तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी, 1 की मौत 4 घायल

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। ग्रेटर नोएडा में थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर फतेहपुर गांव में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में बैनेट यूनिवर्सिटी की एक छात्रा की मौत हो गई जबकि अन्य चार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार में कार सामने चल रहे ट्रक से जा घुसी। हादसे के दौरान कार में 5 छात्र-छात्राएं सवार थे। सभी बैनेट यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहे है।

दादरी कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि आज कार में सवार होकर यूनिवर्सिटी के 5 बच्चे दादरी की तरफ जा रहे थे। रास्ते में रामपुर फतेहपुर गांव के पास हाईवे पर छात्रों की कार चलते ट्रक में पीछे से टकरा गई। कार में कुल पांच छात्र सवार थे, जो बुरी तरह घायल हो गए। सभी को अस्पताल ले जाया गया वहां एक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में छात्रा इशिका की मौत हुई है। उसके साथी अन्वी, युगराज सिंह, हर्ष और यश घायल है। सभी की हालत गंभीर है। उनका उपचार चल रहा है। सभी छात्र कार में सवार होकर निजी काम से दादरी की तरफ जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया।

यूनिवर्सिटी में शोक की लहर
हादसे के बाद यूनिवर्सिटी में शोक की लहर है। छात्रा की मौत व अन्य 4 छात्रों के घायल होने की सूचना जैसे ही यूनिवर्सिटी में पहुंची सभी सोशल मीडिया पर मैसेज पास अन करके हाल जानने में जुट गए। वही पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ममूटी ने कहा कि उन्हें ‘मेगास्टार’ की उपाधि पसंद नहीं है, उन्हें लगता है कि उनके जाने के बाद लोग उन्हें याद नहीं रखेंगे

Related Articles

Back to top button