राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : मथुरा में केमिकल टैंकर पलटने से भीषण आग, दो दमकल कर्मी झुलसे

Mathura News (सौरभ) : मथुरा के जयपुर-बरेली नेशनल हाईवे पर बुधवार तड़के एक बड़ा हादसा हुआ। गांव मनोहरपुर के पास एक केमिकल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई। इस हादसे में दो दमकल कर्मी घायल हो गए और टैंकर के एक टैंक में विस्फोट होने से स्थिति और गंभीर हो गई।

आग पर काबू पाने की कोशिश जारी

हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां और रिफाइनरी की टीमें मौके पर पहुंचीं। आग इतनी तेज थी कि टैंकर का एक टैंक फट गया। आग बुझाने के दौरान मांट फायर स्टेशन ऑफिसर किशन सिंह और फायरमैन शाकिर झुलस गए। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

टैंकर में चार टैंक, एक में विस्फोट

दमकल अधिकारियों के मुताबिक, टैंकर में मौजूद रसायन के कारण आग तेजी से फैल रही है। टैंकर में चार टैंक थे, जिनमें से एक में विस्फोट हो चुका है। बाकी तीन टैंकों में भी विस्फोट का खतरा बना हुआ है, जिसके चलते बचाव कार्य में सावधानी बरती जा रही है।

हाईवे बंद, पुलिस की अपील

हादसे के बाद टैंकर का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हाईवे के इस हिस्से को बंद कर यातायात रोक दिया है। पुलिस ने लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की है और क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि टैंकर पलटने और विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी ¹.

Related Articles

Back to top button