भारत

Delhi Crime News: दिल्ली में सनसनीखेज वारदात, भतीजे ने चाचा पर चाकू से वार कर किया कत्ल

Delhi Crime News: दिल्ली में सनसनीखेज वारदात, भतीजे ने चाचा पर चाकू से वार कर किया कत्ल

रिपोर्ट: रवि डालमिया

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर ससनीखेज वारदात हो गई। पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में भतीजे ने चाकू से वार करके अपने चाचा की मुन्नी लाल की हत्या कर दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने भतीजे को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस को जांच में पता चला है कि मुन्नीलाल ने सोमवार रात किसी बात पर अपने नाबालिग भतीजे को डांट दिया था।

नाराज होकर उसके बड़े भाई ने चाचा की हत्या कर दी

इससे नाराज होकर उसके बड़े भाई ने चाचा की हत्या कर दी। मृतक के परिजनों से हुई पूछताछ, आरोपी का खंगाल जा रहा आपराधिक रिकॉर्ड मरने वाले की पहचान पन्नालाल के रूप में हुई है। पुलिस घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर मामले की जांच में जुटी है। मौका ए वारदात के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा के अनुसार मृतक के परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button