उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा में निवेश मुनाफा दिखाकर ठगे 1.57 करोड़
उत्तर प्रदेश, नोएडा: -वॉट्सएप ग्रुप पर जोड़कर ठगा, विश्वास जीतने के लिए दिखाए सेबी से जुड़े डॉक्यूमेंट्स

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। शेयर बाजार में निवेश कर लाखों रुपए का मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने बुजुर्ग कारोबारी के साथ 1.57 करोड़ रुपए की ठगी की। ठगों ने वॉट्सऐप ग्रुप पर जोड़कर ठगी की। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-126 थाने की पुलिस ने ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है, उनकी जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-128 स्थित जेपी ग्रीन्स सोसाइटी निवासी अजय सिंह ने बताया- वह कारोबारी हैं और शेयर बाजार की अच्छी समझ रखते हैं। सात जून को अजय को शेयर बाजार संबंधी एक वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ दिया गया। इसमें 20 से अधिक सदस्य थे,जो लगातार निवेश पर होने वाले मुनाफे का स्क्रीनशॉट साझा कर रहे थे। 15 जून को अजय के पास फोन कर एडमिन अनिकिता डेका नाम की महिला ने खुद को कथित बजाज फाइनेंशिल कंपनी से होना बताया।
पहली बार में 50 हजार कराए निवेश
अनिकिता ने कहा कि अगर उसके निर्देशन में निवेश किया जाए तो शत प्रतिशत मुनाफा होगा। इसकी उसने गारंटी भी दी। उसने नामी कंपनी और सेबी से जुड़े कागजात भी दिखाए। कागजात देखने में सही लग रहे थे। ऐसे में अजय को महिला द्वारा कही गई बातों पर विश्वास हो गया। ठगों ने एक ऐप पर अजय का पंजीकरण कराकर शुरुआत में 10 से 50 हजार का निवेश कराया। इससे अजय को मुनाफा भी हुआ, जो ऐप में दिख रहा था। प्रारंभिक चरण में अजय को रकम निकालने की अनुमति भी दी गई।
ऐप पर रोजाना दो से तीन गुना मुनाफा
ठग हर दिन ऐप पर मनचाहा मुनाफा दिखाते जा रहे थे। ऐप पर अजय को कुल निवेश का दो से तीन गुना मुनाफा होता दिख रहा था। ठगों ने आइपीओ की अलॉट खरीद के नाम पर भी रकम ऐंठी।
पीड़ित ने जब सारी रकम निवेश कर दी तो उसपर और रकम ट्रांसफर करने का दबाव बनाया जाने लगा। ऐसा करने से मना करने पर ठगों ने खुद ही सात दिनों के लिए 10 लाख रुपए का ब्याजमुक्त लोन अजय को दे दिया। अजय ने 19 जुलाई तक 1.85 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए। एप पर पोर्टफोलियो 59 करोड़ रुपए दिखा रहा था।
सर्विस चार्ज के मांगे 13 करोड़
जमा पूंजी खत्म होने पर अजय ने मुनाफे समेत रकम को निकालना चाहा। ठगों ने इसके बाद सर्विस समेत अन्य चार्ज के नाम पर 13.5 करोड़ रुपए जमा कराने का फरमान सुना दिया। यह सुनकर अजय के होश उड़ गए।
उन्होंने रकम जमा करने से मना किया तो ठगों ने ग्रुप से निकालकर संपर्क तोड़ लिया। जिस नंबर से कथित अनिकिता डेका ने कॉल की थी वह नंबर भी बंद आने लगा। सेक्टर-126 थाना प्रभारी ने बताया पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले को साइबर क्राइम थाने भेजकर जांच कराई जाएगी।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे