उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर यातायात डायवर्जन

उत्तर प्रदेश, नोएडा: -इस्कॉन , सनातन धर्म और लाल मंदिर के लिए लागू होगा प्लान

अजीत कुमार

उत्तर प्रदेश, नोएडा। नोएडा के कई मंदिरों में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। इस अवसर पर इस्कॉन मंदिर सेक्टर-33 एवं सनातन धर्म मंदिर सेक्टर-19 में कार्यक्रम होंगे। इन दोनों मंदिरों में हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे। ऐसे में रुट को डायवर्ट किया जाएगा। हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते है।

इस्कॉन मंदिर की ओर यातायात व्यवस्था

एनटीपीसी अंडरपास चौराहा से गिझौड़ चौराहा की ओर व गिझौड़ चौक से एनटीपीसी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवाजाही प्रतिबंधित रहेगा। एलिवेटेड रोड के ऊपर यातायात निर्बाध रूप से चलता रहेगा। लेकिन इस्कॉन, एनटीपीसी लूप से यातायात का उतरना व चढ़ना प्रतिबंधित रहेगा। गिझौड़ से इस्कॉन मन्दिर की ओर तथा सेक्टर 31/25 से गिझौड़ की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे।

इन रास्तों से होकर जाए
जिन वाहनों को गिझौड़ चौराहा से अट्टा अंडरपास की ओर आना है, वे वाहन गिझौड़ चौराहा से बांये मुड़कर होशियारपुर तिराहे से दाहिने मुड़कर सिटी सेंटर, गिझौड़ चौक से दाहिने मुड़कर समरविला तिराहा होकर अपने गंतव्य स्थान को जा सकते है। जिन वाहनों को इस्कॉन मंदिर आना है, वे वाहन एडोब बिल्डिंग के बराबर में बनी पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर पैदल मंदिर में प्रवेश करेंगे। वीवीआईपी पार्किंग में जाने वाले वाहन सेक्टर 33/34 तिराहा से प्रवेश कर शिल्प हॉट पार्किंग में अपने वाहन खड़ा कर पैदल जा सकेंगे। जिन वाहनों को सेक्टर 31/25 चौराहा से गि झौड़ चौराहा होते हुए सेक्टर-60, सेक्टर-62, इंदिरापुरम गाजियाबाद की ओर जाना है। वे वाहन सेक्टर 31/25 चौराहा से स्पाइस मॉल चौराहा से एडोब चौक, सेक्टर-22, सेक्टर-23, सेक्टर-54 तिराहा से गि-झौड़ चौराहा होते हुए अपने गंतव्य स्थान को जा सकेंगे।

इस्कॉन मंदिर जन्माष्टमी कार्यक्रम के दौरान पार्किंग
सिटी सेंटर की ओर से इस्कॉन मंदिर कार्यक्रम में जाने वाले वाहन चालक एनटीपीसी अंडरपास से होकर एडोब कंपनी से पूर्व पार्किंग स्थल में वाहन पार्क कर पैदल इस्कॉन मंदिर जा सकेंगे।सेक्टर 12/22 की ओर से आने वाले वाहन एनटीपीसी अंडरपास के ऊपर से यू टर्न कर एडोब ग्राउंड में अपने वाहन पार्क कर पैदल इस्कॉन मंदिर जा सकेंगे।सेक्टर-31/25 की ओर से इस्कॉन मंदिर जाने वाले वाहन चालक सेक्टर 31/25 चौक से बांये होकर मोदी मॉल से दाहिने एडोब चौराहे से दाहिने एनटीपीसी अंडरपास के ऊपर से यू टर्न कर अपने-अपने वाहन एडोब पार्किंग में पार्क कर पैदल इस्कॉन मंदिर जा सकेंगे।पास धारक या विशेष आमंत्रित आगंतुक के लिए पार्किंग स्थल शिल्प हॉट सेक्टर-33 पर बनी पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क कर पैदल इस्कॉन मंदिर जा सकेंगे।

सेक्टर-19 सनातन धर्म मंदिर

सेक्टर 19,27 डीएम चौक से राय रेजीडेंसी के मध्य एवं डीएम चौक से टेलीफोन एक्सचेंज की ओर वाहनों का आवाजाही स्थिति के अनुसार प्रतिबंधित किया जायेगा।

सेक्टर-02 मंदिर के आसपास की यातायात की व्यवस्था

संदीप पेपर मिल चौक व गोलचक्कर चौक के मध्य वाहनों का आवाजाही स्थिति के अनुसार प्रतिबंधित किया जाएगा।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button