उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, ग्रेटर नोएडा: एवियर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी का भव्य आयोजन

उत्तर प्रदेश, ग्रेटर नोएडा: एवियर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी का भव्य आयोजन

अजीत कुमार

उत्तर प्रदेश, ग्रेटर नोएडा। सेक्टर-62 स्थित एवियर कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन में स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी का संयुक्त रूप से भव्य आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत “भगवत गीता एवं देशभक्ति” विषय पर निबंध लेखन और देशभक्ति-थीम पर रंगोली प्रतियोगिता से हुई। इसके बाद नृत्य और भजन गायन प्रस्तुतियों ने पूरे परिसर को भक्ति और देशप्रेम के रंगों से भर दिया।

रंगोली प्रतियोगिता में ह्यूमैनिटीज एंड लॉ डिपार्टमेंट ने प्रथम, साइंस डिपार्टमेंट ने द्वितीय और आईटी डिपार्टमेंट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में बीसीए की खुशबू कुमारी ने प्रथम, मुस्कान शर्मा ने द्वितीय और बीफार्मा की उपासना शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आईटी डिपार्टमेंट, द्वितीय स्थान आईटी डिपार्टमेंट और तृतीय स्थान मैनेजमेंट एंड कॉमर्स डिपार्टमेंट को मिला।

चेयरमैन संदीप सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में सांस्कृतिक मूल्यों, देशभक्ति और आध्यात्मिकता का संचार करते हैं। कार्यक्रम में डायरेक्टर जनरल प्रो. एस.के. शुक्ला, प्रबंध निदेशक कनिका सिंह, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अमरीश कुमार, डीन अभिषेक स्वामी सहित फैकल्टी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा, ‘यमुना के डूब क्षेत्र को साफ करने से भगवान शिव खुश होंगे’, डीडीए द्वारा तोड़फोड़ के खिलाफ याचिका खारिज की

Related Articles

Back to top button