Noida Fire: नोएडा सेक्टर-113 में बैटरी ब्लास्ट से भीषण आग, बड़ा हादसा टला

Noida Fire: नोएडा सेक्टर-113 में बैटरी ब्लास्ट से भीषण आग, बड़ा हादसा टला
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा सेक्टर-113 स्थित एक आवासीय सोसाइटी में आज भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि पांचवीं मंजिल के एक फ्लैट में रखी बैटरी फटने से आग भड़क उठी। देखते ही देखते लपटों ने पूरे फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तुरंत आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। फ्लैट में स्टूडेंट्स रहा करते थे, लेकिन हादसे के समय सभी बाहर थे, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। सूचना के मुताबिक, यह घटना सेक्टर-113 के पास सर्फाबाद में हुई, जहां बंद फ्लैट में बैटरी ब्लास्ट के बाद गैस सिलेंडर से लपटें और तेज़ हो गईं।
घटना के समय कई किलोमीटर दूर तक धुआं साफ दिखाई दे रहा था। इसी दौरान, सेक्टर-73 के ग्लोबल होम इलाके में भी बैटरी ब्लास्ट से अफरातफरी मच गई। फायर ब्रिगेड और पीआरवी टीम की मुस्तैदी से आग पर कुछ ही समय में काबू पा लिया गया। आग ने फ्लैट के अंदर रखे सभी सामान को पूरी तरह नष्ट कर दिया, लेकिन तेज़ कार्रवाई से सिलेंडर में बड़ा विस्फोट होने से बचा लिया गया। मौके पर पहुंचे सीएफओ गौतमबुद्धनगर प्रदीप कुमार ने बताया कि समय पर की गई कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है।