Delhi Murder: चौहानपुर में मकान के कमरे से मिली युवक की लाश, हाथ-पैर बंधे, इलाके में सनसनी

Delhi Murder: चौहानपुर में मकान के कमरे से मिली युवक की लाश, हाथ-पैर बंधे, इलाके में सनसनी
रिपोर्ट: रवि डालमिया
उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना दयालपुर क्षेत्र के चौहानपुर, माता वाली गली में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मकान से तेज बदबू फैलने लगी। पड़ोसियों ने पहले मकान मालिक और फिर पुलिस को सूचना दी। बदबू इतनी तेज थी कि लोग अपने मुंह पर कपड़ा बांधकर खड़े थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद और ताला लगा हुआ है। एफएसएल टीम की मौजूदगी में ताला तोड़कर दरवाजा खोला गया तो अंदर 27-28 वर्षीय एक युवक का शव पड़ा मिला।
सूत्रों के अनुसार मृतक के हाथ-पैर बंधे हुए थे और शव पूरी तरह सड़-गल चुका था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत को दो-तीन दिन हो चुके हैं। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। मकान मालिक के अनुसार यह कमरा पिछले दो साल से खजूरी खास निवासी राजवीर नामक शख्स को किराए पर दिया गया था, जो पीओपी का काम करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग बहादुर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पूछताछ के लिए मकान मालिक और एक अन्य किराएदार को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और जांच के बाद ही मौत के कारण और घटना की पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी।