उत्तर प्रदेशभारत
उत्तर प्रदेश, नोएडा: चौराहों व मार्गों को रेहड़ी-पटरी से मुक्त रखें : एसीईओ
उत्तर प्रदेश, नोएडा: चौराहों व मार्गों को रेहड़ी-पटरी से मुक्त रखें : एसीईओ

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने मंगलवार को प्राधिकरण के अर्बन सर्विसेज विभाग के कार्यों की समीक्षा की। एसीईओ ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शहर के गोलचक्करों और मुख्य मार्गों को अतिक्रमण से मुक्त रखने के लिए निरंतर अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक में शामिल ओएसडी मुकेश कुमार सिंह ने एसीईओ को बताया कि अर्बन सर्विसेस विभाग द्वारा सड़कों के किनारे रेहड़ी-पटरी लगाकर यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ जमाने की कार्रवाई लगातार की जा रही है। बैठक में वरिष्ठ प्रबंधक सन्नी यादव, वरिष्ठ प्रबंधक रामकुमार, प्रबंधक अभिषेक सिंह व शुभांगी तिवारी, चंद्र दीप सिंह आदि मौजूद रहे।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई