Delhi: दिल्ली विधानसभा में आतिशी का आरोप, केंद्र सरकार की वजह से हुआ घाटा, तीन साल से नहीं मिली 851 करोड़ की राशि

Delhi: दिल्ली विधानसभा में आतिशी का आरोप, केंद्र सरकार की वजह से हुआ घाटा, तीन साल से नहीं मिली 851 करोड़ की राशि
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में जो वित्तीय घाटा हुआ है, उसके लिए पूरी तरह से केंद्र सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा, “CAG की रिपोर्ट से साफ समझ आता है कि दिल्ली का घाटा केंद्र की वजह से हुआ। दिल्ली के लोग केंद्र को 2.25 लाख करोड़ रुपये टैक्स के रूप में देते हैं, लेकिन बदले में उन्हें सिर्फ 851 करोड़ रुपये मिलते हैं।”
आतिशी ने यह भी दावा किया कि पिछले तीन सालों से केंद्र सरकार ने वह 851 करोड़ रुपये भी दिल्ली सरकार को नहीं दिए हैं। उन्होंने इसे दिल्लीवासियों के साथ अन्याय करार दिया और कहा कि जब उन्होंने यह सच्चाई सदन में उजागर करनी चाही तो विधानसभा अध्यक्ष ने उनका माइक बंद कर दिया।
आतिशी के इस बयान से एक बार फिर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच वित्तीय अधिकारों और सहयोग को लेकर तनाव उजागर हुआ है। आम आदमी पार्टी लगातार आरोप लगाती रही है कि केंद्र सरकार दिल्ली सरकार को उसका वैध हिस्सा नहीं दे रही है, जिससे जनकल्याण की योजनाएं प्रभावित हो रही हैं।