उत्तर प्रदेश : हापुड़ में दर्दनाक हादसा, कमजोर बीम टूटने से मकान ढहा, एक बच्ची की मौत
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव भीकनपुर में शुक्रवार शाम को एक बेहद दर्दनाक हादसा..

Hapur News : थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव भीकनपुर में शुक्रवार शाम को एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। लगातार बारिश और मकान की कमजोर बीम टूटने के कारण एक गरीब परिवार का आशियाना अचानक भरभराकर ढह गया। इस हादसे में चार मासूम बच्चियों समेत कुल छह लोग मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया। इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई।
क्या था पूरा प्रकरण?
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार के मुखिया शहजाद अपनी मां तोहीर, पत्नी फरहाना और दो बेटियों माहिम और रिदा के साथ मकान में रह रहे थे। बारिश के चलते शुक्रवार दोपहर सभी घर में मौजूद थे। उसी समय पड़ोसी मनान की बेटी नमरा उर्फ निमरा और यासीन की बेटी अर्शी भी खेलने के लिए उनके घर आई थीं। इस दौरान बारिश से बचाने के लिए फरहाना पशुओं को घेर में बांधने चली गईं। इसी बीच मकान की कमजोर बीम टूट गई, जिससे पूरा मकान गिर गया।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से किया रेस्क्यू
इस भयावह हादसे में शहजाद, उसकी पत्नी फरहाना, बेटियां माहिम और रिदा, तथा पड़ोस की दो बच्चियां निमरा और अर्शी मलबे में दब गईं। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ग्रामीणों के साथ राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को मलबे से निकालकर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान निमरा की मौत हो गई।
एडीएम ने दिए मामले में जांच के आदेश
घटना की जानकारी मिलने पर एडीएम संदीप सिंह, एसडीएम ईला प्रकाश और एएसपी विनीत भटनागर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी गांव पहुंचे और अस्पताल जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। एडीएम ने बताया कि मकान गिरने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है और प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।