नई दिल्ली: जापान का तटरक्षक जहाज ‘इत्सुकुशिमा’ पहुंचा चेन्नई
नई दिल्ली: - तमिलनाडु में आईसीजी के साथ एक्सरसाइज करेगा इत्सुकुशिमा

नई दिल्ली, 7 जुलाई : जापान तटरक्षक (जेसीजी) जहाज इत्सुकुशिमा वैश्विक महासागर यात्रा प्रशिक्षण के तौर पर सोमवार को चेन्नई बंदरगाह पहुंचा। इस यात्रा से जहां भारत-जापान के तटरक्षक बलों के तालमेल में वृद्धि होगी। वहीं हिंद-प्रशांत क्षेत्र में दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी में इजाफा होगा।
इस दौरान भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने कैप्टन नाओकी मिजोगुची की कमान वाले इत्सुकुशिमा का पारंपरिक भारतीय शैली में स्वागत किया। चेन्नई में बंदरगाह प्रवास के दौरान, चालक दल के सदस्य शिष्टाचार कॉल, पारस्परिक जहाज यात्राओं, संयुक्त प्रशिक्षण सत्रों, योग और खेल आयोजनों में शामिल होंगे, जिसका समापन 12 जुलाई, 2025 को एक संयुक्त समुद्री अभ्यास ‘जा माता’ (बाद में मिलते हैं) में होगा।
चार आईसीजी अधिकारी पेशेवर आदान-प्रदान की परंपरा को जारी रखते हुए सी राइडर्स के रूप में इत्सुकुशिमा पर सवार होकर सिंगापुर जाएंगे। यह भागीदारी भारत और जापान के बीच 2006 के सहयोग ज्ञापन पर आधारित है, जो भारत के सागर (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास) दृष्टिकोण और हिंद-प्रशांत महासागर पहल के अनुरूप है। इस यात्रा से आईसीजी और जेसीजी के संबंधों में और मजबूती आएगी जिससे दो प्रतिष्ठित समुद्री बलों के बीच अंतर-संचालनीयता बढ़ाने में आसानी होगी।