भारत
एम्स में भर्ती लाल कृष्ण आडवाणी वीरवार को हुए डिस्चार्ज
-बुधवार की रात तबीयत बिगड़ने के बाद एम्स में कराया गया था भर्ती
नई दिल्ली, 27 जून : स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के बाद एम्स दिल्ली में भर्ती भाजपा के वरिष्ठ और दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्हें बुधवार की रात तबीयत बिगड़ने पर एम्स में भर्ती कराया गया था। पूर्व उप प्रधानमंत्री को एम्स के पुराने निजी वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां यूरोलॉजी विभाग के चिकित्सकों ने उनका इलाज किया।
एम्स के एमएस डॉ संजीव लालवानी के मुताबिक लालकृष्ण आडवाणी को कल रात एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के बाद उनकी सेहत में सुधार पाया गया। हालत स्थिर होने के बाद वीरवार की दोपहर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस दौरान उन्हें अस्पताल के जरा चिकित्सा विभाग के विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया था। दिग्गज नेता बढ़ती उम्र में कुछ संबंधी स्वास्थ्य दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।