Accidentउत्तर प्रदेशट्रेंडिंगराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ से बड़ी खबर, तेज रफ्तार कार होटल में घुसी, एक युवक की मौत, CCTV आई सामने

जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ जब एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर...

Hapur News : जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ जब एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर राजा-जी हवेली होटल के अंदर घुस गई। इस हादसे में अजीतपाल (34 वर्ष) नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान फरीदपुर गांव, थाना सहकारी नगर, जनपद बुलंदशहर के निवासी के रूप में हुई है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार अजीतपाल किसी का जन्मदिन मनाने होटल आया था। होटल में केक काटा और खाना खाया। जब वे होटल के बाहर टहल रहे थे, तभी तेज रफ्तार स्विफ्ट कार होटल का शीशा तोड़ते हुए अंदर घुस गई और अजीतपाल को कुचल दिया। हादसे में आकांक्षा, संदीप (निवासी झुंझुनूं, राजस्थान) और सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस की कार्रवाई

सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों का इलाज चल रहा है। मृतक और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने दुर्घटना में प्रयुक्त कार को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button