
Faridabad Crime: फरीदाबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी, अपहृत महिला को मथुरा से किया बरामद, सह आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट: संदीप चौहान
हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पति द्वारा अगवा की गई महिला को मथुरा से सकुशल बरामद कर लिया है। इस संयुक्त अभियान में पुलिस ने एक सह आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी अभी फरार है। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही फरीदाबाद पुलिस ने एक बार फिर त्वरित कार्रवाई का उदाहरण पेश किया है। थाना सेंट्रल और अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, सुभाष कॉलोनी निवासी शैलेश कुमार ने 27 जून को थाना सेंट्रल में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी को बाटा मेट्रो स्टेशन के पास से लखन नामक युवक जबरन हथियार के बल पर अगवा करके ले गया है। आरोपी की पहचान लखन, निवासी भुलवाना, पलवल के रूप में हुई। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान सामने आया कि महिला और आरोपी आपस में पति-पत्नी हैं और उनके बीच पारिवारिक विवाद चल रहा है। दोनों काफी समय से अलग रह रहे हैं और तलाक की प्रक्रिया न्यायालय में विचाराधीन है।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना सेंट्रल के साथ-साथ अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम को भी सक्रिय किया गया। पुलिस ने लगातार तकनीकी निगरानी और सुरागों के आधार पर मथुरा में छापेमारी की। संयुक्त कार्रवाई के तहत 29 जून को पुलिस टीम ने महिला को बरामद कर लिया और घटना में शामिल सह आरोपी सुमित, निवासी होटल, को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी लखन अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ी से जारी हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।