नोएडा में अभिभावकों ने बच्चों की सुरक्षा की मांग की
नोएडा में अभिभावकों ने बच्चों की सुरक्षा की मांग की
अमर सैनी
नोएडा। सेक्टर-11 स्थित मॉडर्न स्कूल की जूनियर विंग में बच्ची के साथ बदतमीजी के मामले ने अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है। गुरुवार को स्कूल की जूनियर विंग में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक स्कूल पहुंचे। उन्होंने स्कूल प्रबंधन से बात की और अपना मांग पत्र पढ़ा। प्रिंसिपल को बर्खास्त करने की मांग को लेकर प्रबंधन और अभिभावकों के बीच कहासुनी हो गई। बीच-बचाव के लिए सेक्टर-24 पुलिस को आना पड़ा। इसके बाद अभिभावक प्रबंधन को ज्ञापन देकर लौट गए।
अभिभावकों ने कहा कि हम कैसे मान लें कि हमारे बच्चे यहां सुरक्षित हैं। इसकी क्या गारंटी है? इस बात पर खूब कहासुनी हुई। वहां खड़े अभिभावकों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। बता दें कि पिछले सप्ताह नोएडा के एक निजी स्कूल में निर्माण कार्य में लगे मजदूर ने 6 साल की बच्ची के साथ बदतमीजी की थी। बच्ची ने इसका विरोध किया था।वहां से भागते हुए बच्ची ने स्कूल में मौजूद शिक्षकों को इसकी जानकारी दी। इसकी जानकारी प्रिंसिपल और प्रबंधन तक पहुंच गई। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने मामले को दबाने की कोशिश की। उन्होंने आरोपी को बुलाकर धमकाया और कुछ देर बाद स्कूल से भगा दिया। पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अभिभावकों की ये है मांग
प्रिंसिपल प्रीति शुक्ला को तत्काल बर्खास्त किया जाए। स्कूल और बस दोनों में गार्ड की व्यवस्था की जाए। स्कूल के हर कोने और क्लास रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। क्लास कैमरे का लिंक अभिभावकों को दिया जाए। स्कूल के बीच में रेलिंग बहुत छोटी है, इसे 2 फीट बढ़ाया जाए। बीच में जाली लगाई जाए। स्कूल में शिक्षकों का व्यवहार अभिभावकों के प्रति नरम रखा जाए। री-एडमिशन का चार्ज कम किया जाए। जुर्माना कम किया जाए। हर बच्चे का पैरेंट आईडी बनाया जाए। अगर बच्चे के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन ले।