दिल्ली

Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर अखिलेश यादव का हमला, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर अखिलेश यादव का हमला, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

लोकसभा में आज वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पेश किए जाने को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस बिल का विरोध करेगी और इसे अन्यायपूर्ण करार दिया। अखिलेश ने आरोप लगाया कि जिन लोगों के लिए यह विधेयक लाया जा रहा है, उनकी राय को ही नजरअंदाज किया जा रहा है, जो सबसे बड़ी नाइंसाफी है।

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह वही दल है जिसे जमीनों से खास लगाव है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने रेलवे और डिफेंस की जमीनें बेचीं और अब वक्फ की संपत्तियों को भी बेचा जाएगा। उन्होंने इसे भाजपा की असफलताओं को छिपाने की योजना करार दिया।

अपने बयान में अखिलेश ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “हमारे मुख्यमंत्री खुद कहते हैं कि राजनीति उनका पार्ट-टाइम जॉब है, तो दिल्ली में बैठे लोग ऐसे पार्ट-टाइम नौकरी करने वालों को हटाते क्यों नहीं?” समाजवादी पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह इस विधेयक के खिलाफ पूरी ताकत से विरोध करेगी।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button