दिल्ली

Delhi Crime: दिल्ली के विवेक विहार हत्याकांड का खुलासा, महिला के पति समेत तीन गिरफ्तार

Delhi Crime: दिल्ली के विवेक विहार हत्याकांड का खुलासा, महिला के पति समेत तीन गिरफ्तार

रिपोर्ट: रवि डालमिया

दिल्ली के विवेक विहार इलाके में अंजू नाम की महिला की हत्या के सनसनीखेज मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति आशीष झा समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 35 वर्षीय अंजू उर्फ अंजली अपने पति आशीष झा के साथ विवेक विहार में किराए के मकान में रहती थी। जांच में सामने आया कि अंजू ने अपने पति आशीष, मकान मालिक विवेकानंद मिश्रा और उसके दोस्त अभय कुमार झा उर्फ सोनू को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।

शाहदरा जिला के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि 28 मार्च 2025 को विवेक विहार थाने में सूचना मिली कि सत्यम एंक्लेव के एक फ्लैट से तेज बदबू आ रही है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मकान बाहर से बंद था और अंदर खून के निशान मिले। दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हुई तो बेड के बॉक्स में एक बैग के अंदर महिला का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस ने सबसे पहले मकान मालिक विवेकानंद मिश्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने पूरी साजिश कबूल कर ली और बाकी आरोपियों के बारे में खुलासा किया। इसके बाद पुलिस ने आशीष झा और अभय कुमार झा उर्फ सोनू को भी गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है और हत्या के पीछे की गहरी साजिश की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

 

Related Articles

Back to top button