Delhi: लक्ष्मी नगर में महिला ने जलता सिलेंडर फेंका, लोगों में हड़कंप

Delhi: लक्ष्मी नगर में महिला ने जलता सिलेंडर फेंका, लोगों में हड़कंप
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में आज एक खौफनाक घटना घटी जब एक महिला ने तीसरी मंजिल से जलता हुआ सिलेंडर नीचे फेंक दिया। यह घटना एफ ब्लॉक, गली नंबर 12 की है, जहां स्थानीय लोगों के अनुसार, उक्त महिला पहले भी ऊपरी मंजिल से सामान नीचे फेंकती रही है, जिससे लोग परेशान थे। आज महिला द्वारा जलते हुए सिलेंडर को नीचे फेंकने से बड़ा हादसा होते-होते बच गया। गनीमत रही कि सिलेंडर बिजली के तारों में फंस गया और जमीन पर नहीं गिरा, अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत सिलेंडर की आग बुझाई और पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
घटना के बाद लक्ष्मी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला सुखविंदर कौर को हिरासत में लेने लगी। इसी दौरान गुस्साई महिलाओं ने पुलिस के सामने ही उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीट दिया और आरोप लगाया कि वह आए दिन मोहल्ले में इस तरह की हरकतें कर लोगों को परेशान करती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला मानसिक रूप से अस्थिर हो सकती है, लेकिन उसकी हरकतों से मोहल्ले में लगातार दहशत बनी हुई है। फिलहाल, पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए महिला को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है।
………….
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे