
नई दिल्ली, 11 मार्च : वैकल्पिक चिकित्सा में नवाचार और साक्ष्य-आधारित अनुसंधान को आगे बढ़ाने के लिए केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद दिल्ली और एडमास विश्वविद्यालय, कोलकाता ने मंगलवार को एक करार किया।
इस करार पर परिषद के महानिदेशक डॉ. सुभाष कौशिक और एडमास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरंजन दास ने हस्ताक्षर किए। करार के तहत दोनों संस्थान होम्योपैथी के क्षेत्र में शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देने के साथ ज्ञान का आदान-प्रदान और सहयोगी पहलों के माध्यम से होम्योपैथी में वैज्ञानिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेंगे। इस अवसर पर नोबेल पुरस्कार विजेता सर ग्रेगरी पॉल विंटर और एडमास विश्वविद्यालय कोलकाता के चांसलर डॉ. समित रे भी मौजूद रहे।