
Sajjangarh Fire: उदयपुर के सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य और बायोलॉजिकल पार्क में आग
राजस्थान के उदयपुर स्थित सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य और बायोलॉजिकल पार्क में आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर तैनात हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबू लाल चौधरी ने बताया कि यह काफी बड़ा क्षेत्र है, जहां फायर ब्रिगेड और वन विभाग की टीमें लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा, “अभी दो जगहों पर आग बाकी है, जहां हमारी वन विभाग की टीम चढ़ाई कर रही है। सभी अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, और हम एक घंटे के अंदर आग पर पूरी तरह से काबू पा लेंगे।” अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।