Noida Crime: नोएडा STF और मेरठ पुलिस की मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी बदमाश ढेर

Noida Crime: नोएडा STF और मेरठ पुलिस की मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी बदमाश ढेर
रिपोर्ट: अमर सैनी
मेरठ के मुंडाली क्षेत्र में देर रात नोएडा STF यूनिट और पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर जीतू उर्फ़ जितेंद्र मारा गया। जीतू पर गाजियाबाद के तिलामोड़ थाना क्षेत्र में 2023 में सुपारी लेकर हत्या करने का आरोप था, जिसके बाद से वह फरार था। हरियाणा के झज्जर जिले का रहने वाला जीतू 2016 में डबल मर्डर केस में उम्रकैद की सजा पा चुका था, लेकिन 2023 में पैरोल जंप कर फरार हो गया और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आ गया।
STF के मुताबिक, जीतू फरारी के दौरान गैंग के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा था। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी और उस पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आखिरकार, बीती रात मेरठ के मुंडाली इलाके में उसे घेर लिया गया, जिसके बाद उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह ढेर हो गया।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उसके पास से हथियार बरामद किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नेटवर्क पर बड़ा असर पड़ेगा। पुलिस अब जीतू के संपर्कों की जांच कर रही है ताकि गैंग से जुड़े अन्य अपराधियों तक पहुंचा जा सके।