
नई दिल्ली/ बेंगलुरु, 25 फरवरी। कौशल विकास एवं पेशेवर उत्कृष्टता हासिल करने के उद्देश्य से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और रक्षा क्षेत्र की कंपनी भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) के साथ करार किया है।
इस अवसर पर एचएएल के निदेशक (एचआर) ए बी प्रधान ने कहा, रक्षा और भारी इंजीनियरिंग क्षेत्रों में निरंतर सीखने व क्षमता निर्माण का बहुत महत्व है जिसे करार के जरिये विकसित करने में मदद मिलेगी। बीईएमएल के निदेशक देबी प्रसाद सत्पथी ने कहा, देश के रक्षा विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने और पेशेवरों को अत्याधुनिक ज्ञान व कौशल से लैस करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस करार के तहत तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किए जाएंगे और लागू किए जाएंगे। एचएएल प्रबंधन अकादमी (एचएमए) सिक्स सिग्मा, गुणवत्ता, विश्वसनीयता, डेटा एनालिटिक्स और उद्योग 4.0 जैसे प्रमुख क्षेत्रों में प्रेरण प्रशिक्षण, विशेष कार्यशालाएं और प्रमाणन कार्यक्रम तैयार करेगी। वहीं, बीईएमएल पेशेवरों के लिए औद्योगिक दौरे, ज्ञान-साझाकरण सत्र, संयुक्त सम्मेलन, इंटर्नशिप और परियोजना-आधारित कार्यों के जरिये सीखने के अवसर मुहैया कराएगी। एमओयू पर एचएमए के ईडी डॉ. श्रीकांत शर्मा और बीईएमएल की प्रमुख (प्रतिभा प्रबंधन) मोनिदीपा रॉय ने हस्ताक्षर किए।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई