![दीपक शर्मा](https://topstory.online/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-10-at-7.44.03-PM-780x470.jpeg)
छात्र परीक्षा को पर्व की तरह उल्लास के साथ मनाए- दीपक शर्मा
पंचकूला: 11 फरवरी: भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ गवर्नमेंट माॅडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 20 पंचकूला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भाग लिया। प्रधानमंत्री मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए दीपक शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्र छात्राओं के लिए संजीवनी की तरह है। कई बार बच्चे यह सोच कर डिप्रेशन में चले जाते है कि उसके नंबर कम आए हैं, कई बार बच्चों पर माँ- बाप का दबाव होता है कि नंबर ज्यादा लाना है, यह प्रवृति किसी भी लिहाज से उचित नहीं है।
दीपक शर्मा ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद मोदी देश के युवा छात्र छात्राओं को सफलता का मूल मंत्र देते हैं जिससे छात्रों का मनोबल बढ़ता है साथ ही बच्चों के माता-पिता को भी इस कार्यक्रम से प्रेरणा मिलती है और बच्चे भी सही रास्ते पर निरंतर आगे बढ़ते हैं। दीपक शर्मा ने बताया कि प्रधान मंत्री मोदी ने बच्चों से 21 भागों मे अलग-अलग विषयों पर चर्चा करते हुए पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद को भी बढ़ावा देने की बात कही। दीपक शर्मा ने उन सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की जिनकी 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। दीपक शर्मा ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि सभी बच्चे पूरी एकाग्रता के साथ पढ़ाई करेंगे और अपने मन के तनाव को दूर कर अपेक्षित सफलता प्राप्त करेंगे।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई