Noida: नोएडा के स्कूलों में बम की धमकी का मामला, 9वीं के छात्र ने भेजा फर्जी मेल
Noida: नोएडा के स्कूलों में बम की धमकी का मामला, 9वीं के छात्र ने भेजा फर्जी मेल
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा में स्कूलों को बम की धमकी देने का मामला सामने आया है। थाना सेक्टर 126 पुलिस ने इस मामले में धमकी भरा मेल करने वाले नाबालिग छात्र को पकड़ लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी छात्र एक निजी स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ता है। जांच में सामने आया कि छात्र का स्कूल जाने का मन नहीं था, जिसके चलते उसने बम धमकी वाला मेल भेजने का विचार किया। आरोपी ने गूगल के जरिए चार स्कूलों के ईमेल आईडी निकाले और कल चार स्कूलों – हेरिटेज स्कूल, स्टेप बाय स्टेप स्कूल, ज्ञानश्री स्कूल, और मयूर स्कूल – को धमकी भरे मेल भेजे।
बताया जा रहा है कि मेल भेजने से पहले छात्र ने यूट्यूब पर बम की धमकी से जुड़े वीडियो देखे और अपनी पहचान छुपाने के लिए वीपीएन सॉफ्टवेयर का उपयोग किया। उसने हाल ही में देशभर में स्कूलों में बम की फर्जी खबरों को देखकर इस तरह का कदम उठाने का आइडिया लिया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छात्र को न्यायिक संरक्षण में भेज दिया है। इस मामले में डीसीपी नोएडा जॉन रामबदन सिंह ने बताया कि घटना की गहन जांच की जा रही है और इस तरह की किसी भी हरकत को गंभीरता से लिया जाएगा।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे