Ambedkar Controversy: बाबा साहेब की प्रतिमा के साथ हुई छेड़छाड़ पर संबित पात्रा ने की केजरीवाल से की माफी की मांग

Ambedkar Controversy: बाबा साहेब की प्रतिमा के साथ हुई छेड़छाड़ पर संबित पात्रा ने की केजरीवाल से की माफी की मांग
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में सीनियर लीडर और सांसद संबित पात्रा ने 76वें गणतंत्र दिवस के दिन बाबा भीमराव अंबेडकर के अपमान पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अमृतसर में 35 फीट ऊंची बाबा साहेब की मूर्ति पर हथौड़े से हमला कर उनका अपमान करना शर्मनाक घटना है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संबित पात्रा ने आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को इस घटना पर शर्म आनी चाहिए और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने एक वीडियो दिखाते हुए बताया कि पंजाब में कानून-व्यवस्था का मजाक बनाया जा रहा है और इस घटना की जिम्मेदारी आम आदमी पार्टी को लेनी चाहिए। भाजपा ने इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार को घेरते हुए कहा कि जनता ऐसे कृत्य को कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने अरविंद केजरीवाल से तुरंत माफी की मांग की और कहा कि बाबा साहेब और संविधान का अपमान देश सहन नहीं करेगा।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ