गाजियाबाद: महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम के जिम की सूरत बदलने की तैयारी

गाजियाबाद: महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम के जिम की सूरत बदलने की तैयारी
नगर संवाददाता
गाजियाबाद। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में बने जिम की सूरत बदलने की तैयारी है। खिलाड़ियों को यहां फिटनेस के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खेल विभाग ने नई आधुनिक मशीनें लगाने की योजना बनाई है। अब इसके लिए जल्द प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा। इसके अलावा स्टेडियम में बनने वाले हॉल में भविष्य में जिम को स्थानांतरित किया जाएगा, ताकि जिम करने आने वाले लोगों को और अधिक जगह मिल सके।
शहर के सरकारी महामाया स्टेडियम में कई खेलों का प्रशिक्षण लेने के साथ ही यहां जिम की भी सुविधा है। स्टेडियम परिसर में बने इस जिम का उपयोग पंजीकृत स्थानीय खिलाड़ियों एवं अन्य शौकिया लोगों द्वारा किया जाता है। यहां कई खेलों के अलावा स्टेडियम में पावरलिफ्टिंग के भी खिलाड़ी जिम में पसीना बहाते हैं। वतर्मान जिम में सीमित जगह और पुरानी मशीनों के कारण कई बार खिलाड़ियों को कई तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जिला उप खेल क्रीड़ाधिकारी पूनम बिश्नोई ने बताया कि इस सबको ध्यान में रखते हुए जिम की सूरत बदलने की योजना बनाई गई है। जिम में नए अत्याधुनिक उपकरणों के लिए जल्द प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा।
जिम में उच्च गुणवत्ता वाले उपकरण होने से खिलाड़ियों के फिटनेस सुधार होगा। नए आधुनिक जिम की मशीनें से ना केवल खिलाड़ियों को लाभ होगा बल्कि वे अपने खेल प्रदर्शन में भी सुधार कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान जिम हॉल को भी सही करने का कार्य अप्रैल के बाद शुरू होगा।इसके अलावा जिम को स्टेडियम में बनने वाले बहुउद्देशीय हॉल में भविष्य में स्थानांतरित किया जाएगा। ताकि जिम करने वाले लोगों को पर्याप्त जगह मिल सके।उन्हें जिम करने के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। नए आधुनिक मशीन के होने से पेशेवर खिलाड़ियों के साथ फिटनेस के प्रति जागरूक रहने वाले लोगों को भी इसका काफी लाभ मिलेगा। हॉल में ट्रेडमिल, एक्सरसाइज बाइक,पुल अप बार, वेट बेंच आदि नए मशीन लगाने की योजना बनाई है।
हॉल में जिम के लिए अलग से बड़ी जगह आरक्षित होगी
स्टेडियम में बनने वाले बहुउद्देशीय हॉल में इस जिम के लिए अलग से एक बड़ी जगह आरक्षित होगी।जिसमें एक साथ करीब 50 लोग जिम में मशीन पर अभ्यास कर सकेंगे। हॉल में ट्रेनर की भी व्यवस्था की जाएगी।
पंजीकृत खिलाड़ियों को होगा लाभ
महामाया स्टेडियम में विभिन्न खेलों में अभ्यास करने आने वाले खिलाड़ियों को इन नए आधुनिक मशीन का लाभ होगा। उन्हें स्टेडियम में ही जिम में बेहतर मशीनों पर अभ्यास करने की सुविधा होगी। इससे उन्हें अतिरिक्त पैसे देकर बाहर जिम जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।