दिल्लीभारत

नई दिल्ली: सरहद से समंदर तक राष्ट्रीय एकता का संदेश देंगे तटरक्षक

नई दिल्ली: -आईसीजी के स्थापना दिवस पर गेटवे ऑफ इंडिया पहुंचकर समाप्त होगी बाइक रैली

नई दिल्ली, 20 जनवरी : राष्ट्रीय एकता, पर्यावरण चेतना और सौहार्द की भावना को बढ़ावा देने के लिए भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के जवान ‘सरहद से समंदर तक’ मोटर साइकिल अभियान चलाएंगे। जिसे आईसीजी के महानिरीक्षक भीष्म शर्मा और बीएसएफ के महानिरीक्षक डॉ. अतुल फुलजेले अमृतसर में हरी झंडी दिखाकर बुधवार 22 जनवरी को मुंबई रवाना करेंगे।

आईसीजी प्रवक्ता ने बताया कि देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा के प्रति समर्पित आईसीजी के 30 तटरक्षक 20 बाइक पर सवार होकर रैली में भाग लेंगे। यह प्रतिष्ठित रैली अटारी बॉर्डर (अमृतसर) से गेटवे ऑफ इंडिया (मुंबई) तक की दूरी (2,300 किमी) महज 10 दिन (22 जनवरी से 1 फरवरी) में तय करेगी। यह रैली देश के सीमावर्ती कस्बों के साथ श्री गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर, वडोदरा, दमन सहित तटीय शहरों से होते हुए आगामी 01 फरवरी यानि तटरक्षक दिवस पर मुंबई पहुंचकर समाप्त होगी। यह अभियान देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में आईसीजी के अटूट समर्पण और वीरता को श्रद्धांजलि है।

यात्रा के दौरान आईसीजी के जवान रास्ते में पड़ने वाले विभिन्न स्कूलों के छात्रों से बातचीत करेंगे और भारत की समृद्ध समुद्री विरासत से युवा मन को प्रेरित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाएंगे। साथ ही सड़क सुरक्षा और जिम्मेदार ड्राइविंग के महत्व के साथ टीम वर्क, अनुशासन और साहस के मूल्यों से अवगत कराएंगे। इस दौरान तटरक्षक, देश के भीतरी इलाकों में रहने वाले देशवासियों को केंद्र सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट विजन के अनुरूप बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और स्वच्छ भारत अभियान से जोड़ने का प्रयास भी करेंगे।

Read More: Noida Crime: सेंट्रल नोएडा में पुलिस और शातिर लुटेरे के बीच मुठभेड़

Related Articles

Back to top button