राज्यखेलदिल्ली

Celebrity Cricket League: CCL प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवराज सिंह, सोहेल खान, मनोज तिवारी जैसे सेलेब्रिटीज़ एक मंच पर दिखे

Celebrity Cricket League: CCL प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवराज सिंह, सोहेल खान, मनोज तिवारी जैसे सेलेब्रिटीज़ एक मंच पर दिखे

रिपोर्ट: हेमंत कुमार

Celebrity Cricket League:  ली मेरिडियन होटल में आयोजित सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, सीसीएल मालिक विष्णु इंदौरी, मुंबई हीरोज टीम के मालिक सोहेल खान, भोजपुरी टीम के मालिक सुशील शर्मा, और कई अन्य सेलेब्रिटीज़ ने हिस्सा लिया। इस दौरान सोहेल खान ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि अगले साल सीसीएल में मुंबई बनाम दक्षिण खेलों के साथ-साथ पंजाब और बंगाल की टीमों को भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सीसीएल की टीमों का हौसला और मेहनत इस लीग को अलग बनाता है।

मनोज तिवारी ने इस प्लेटफॉर्म को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सितारों के एक साथ आने का एक बेहतरीन अवसर बताया। उन्होंने कहा कि सीसीएल ने उन्हें न केवल मैच खेलने का मौका दिया, बल्कि दूसरे राज्यों और इंडस्ट्रीज़ से जुड़ने का भी अवसर मिला। सीसीएल एक प्रदर्शनी क्रिकेट लीग है जिसमें भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भाग लेते हैं और आईपीएल की तरह टी-20 क्रिकेट मैच खेले जाते हैं। यह लीग 2011 में शुरू हुई थी और अब तक इसके मैचों का व्यापक मीडिया कवरेज होता है।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button