राज्यउत्तर प्रदेश
Mahakumbh: प्रधानमंत्री के लिए संगम पर तैयार होने लगी जेटी, संगम नोज पर गंगा पूजन कर करेंगे महाकुंभ की शुरूआत
प्रधानमंत्री मोदी गंगा पूजन कर करेंगे महाकुंभ की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज में गंगा पूजन कर महाकुंभ 2025 की औपचारिक शुरुआत करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए संगम नोज पर तैयारियां जोरों पर हैं। गुरुवार से नदी में आधार निर्माण और समतलीकरण का काम शुरू हो गया है।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए फ्लोटिंग जेटी और पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर एसपीजी तीन दिन पहले से संगम क्षेत्र को अपने घेरे में ले लेगी। निर्धारित दूरी तक आवागमन पर भी रोक रहेगी। इसके पहले जेटी और पंडाल का काम पूरा किया जाना है।
प्रधानमंत्री विशेष विमान से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से हेलिकॉप्टर द्वारा अरैल जाएंगे। इसके बाद वह निषादराज क्रूज के जरिए संगम का भ्रमण करेंगे। यह आयोजन महाकुंभ के शुभारंभ के साथ गंगा पूजन का महत्वपूर्ण हिस्सा होगा।