ग्रेटर नोएडा, नोएडा: जिले से 17,500 दुल्हन जाएंगी ससुराल, होगा 3000 करोड़ का कारोबार
ग्रेटर नोएडा, नोएडा: जिले से 17,500 दुल्हन जाएंगी ससुराल, होगा 3000 करोड़ का कारोबार
अमर सैनी
ग्रेटर नोएडा, नोएडा। गुनगुनी ठण्ड के बीच शहनाई गूंज रही है। हजारों घरों में नई नवेली दुल्हनें खुशियां लेकर आएंगी। इन दुल्हनों के लिए केवल ससुराल वाले ही पालक पांवड़े बिछाकर नहीं बैठे हैं, बाजार भी गदगद है। शादियों के इस सीजन में बाजार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में करीब 3,000 करोड़ रुपये की बिक्री होने की उम्मीद है। इस आंकड़े में 350 से 400 करोड़ रुपये की ज्वैलरी की बिक्री शामिल है।
शादियां केवल जौहरी और सर्राफा की पौ बारह नहीं करेंगी, कमाई में घरों की मरम्मत, रंग-रोगन, साज-सज्जा, आयोजन स्थलों की सजावट, रेडीमेड कपड़े, जूते, शादी के कार्ड, फर्नीचर, उपहार और पूजा के सामान से लेकर हलवाई तक शामिल हैं। नोएडा के सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष और कैट दिल्ली एनसीआर के संयोजक सुशील कुमार जैन का कहना है, गौतमबुद्ध नगर में शादियों के इस सीजन में करीब 17,500 शादियां होने का अनुमान है। शादियों की वजह से घरों की साज-सज्जा, कपड़े, आभूषण और उपहार से लेकर आयोजन स्थलों तक को अच्छा खासा कारोबार होता है। वहीं, नोएडा के बाजार को उम्मीद है कि इन 17,500 शादियों की बदौलत करीब 3,000 करोड़ रुपये का कारोबार होगा। सुशील कुमार जैन बताते हैं कि उनकी संस्था के मुताबिक देशभर में करीब 48 लाख शादियां होंगी। व्यापारियों ने अब शादी के सीजन के लिए बिक्री शुरू कर दी है। इसमें आभूषणों की बिक्री भी शामिल है। पारिवारिक हथकरघा और पारंपरिक आभूषण सौंपने के अलावा रिश्तेदार दुल्हन को सोने के आभूषण देते हैं। शादी के सीजन में इसकी शुरुआत हो चुकी है। सुशील जैन को उम्मीद है कि जनवरी तक गौतमबुद्ध नगर में आभूषणों की बिक्री का ही कारोबार करीब 350 से 400 करोड़ रुपये तक होगा।
ऐसे होगा कारोबार
एक अनुमान के अनुसार नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जो 17,500 शादियां होंगी, उनमें से 3,500 शादियों पर औसतन 3 से 5 लाख रुपये खर्च होंगे। 3,500 शादियां ऐसी होंगी, जिन पर 6 से 7.5 लाख रुपये खर्च होंगे। 2500 शादियां ऐसी होंगी, जिनमें 10 से 12 लाख रुपये और 2500 शादियों में औसतन 15 से 20 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे ऊंचे सेगमेंट की 3000 शादियों में 22 से 25 लाख रुपये और 2000 शादियों में 30 से 50 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। कारोबारियों की नजरें उन 500 शादियों पर भी टिकी हैं, जिनका बजट 50 लाख से एक करोड़ रुपये या इससे ज्यादा है।