
अमर सैनी
नोएडा। नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। यातायात प्रबंधन में लापरवाही बरतने के कारण उन्हें पुलिस उपायुक्त यातायात से हटाकर पुलिस उपायुक्त पुलिस लाइन नियुक्त किया गया है।
बताया जा रहा है कि सितंबर माह में आयोजित इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान एक्सप्रेसवे से एक्सपो मार्ट तक जाम की समस्या का उचित समाधान न करने और जाम खुलवाने के लिए ड्रिल के प्रोटोकॉल का पालन न करने के कारण यमुना प्रसाद पर यह कार्रवाई की गई है। इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान यातायात व्यवस्था को सही ढंग से न बनाए रखने के कारण उन्हें फटकार लगाई गई है।
लाखन सिंह यादव डीसीपी ट्रैफिक नियुक्त
वहीं, लाखन सिंह यादव को तत्काल प्रभाव से डीसीपी ट्रैफिक नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में एसीपी संजीव कुमार विश्नोई को रिजर्व पुलिस लाइन से एसीपी यातायात के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा एसीपी 1 ग्रेटर नोएडा पवन कुमार, यातायात निरीक्षक प्रफुल श्रीवास्तव और थाना प्रभारी नॉलेज पार्क को निंदा प्रविष्टि (कदाचार) दी गई है।
थाना प्रभारी निलंबित, एसीपी लाइन हाजिर
थाना दादरी क्षेत्र में एक कंटेनर में प्रतिबंधित पशु का मांस ले जाए जाने की घटना के संबंध में पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है। डीजीपी मुख्यालय और पुलिस आयुक्त द्वारा लगातार दिए जा रहे निर्देशों और आदेशों का उल्लंघन करते हुए अनियमितता पाए जाने पर थाना प्रभारी दादरी सुजीत उपाध्याय को निलंबित और एसीपी दादरी अमित प्रताप सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस पूरे मामले की जांच अपर पुलिस उपायुक्त यातायात को दी गई है।
कोल्ड स्टोरेज की होगी जांच
नोएडा पुलिस आयुक्त ने एक्सप्रेसवे में लगातार ड्यूटी लगाने और चेकिंग करने के निर्देश जारी किए हैं और संयुक्त टीम बनाकर कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के सभी कोल्ड स्टोरेज की जांच करने के निर्देश दिए हैं।