
अमर सैनी
नोएडा। सेक्टर-11 स्थित होटल पर तीन दिन पहले छापा मारकर सेक्टर-24 पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अब तक होटल मालिक और आतिशबाजी सप्लाई करने वाले को नहीं पकड़ पाई है। हालांकि, पुलिस को जांच में पता चला है कि गिरफ्तार हुए दोनों आरोपियों ने खोड़ा निवासी एक दलाल के माध्यम से आतिशबाजी मंगवाई थी। पुलिस अब होटल मालिक समेत उस दलाल को खोजने में जुटी है। सेक्टर-24 पुलिस ने एसएनजी होटल से मैनपुरी निवासी अभिनय और अमन और बिहार के जिला दरभंगा निवासी केशव चौधरी को गिरफ्तार किया था। उनसे पांच बोरों में आतिशबाजी बरामद हुई थी। आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि उन्होंने सस्ते दामों पर बाहर से आतिशबाजी की डिलीवरी कराई थी। वे एनसीआर में प्रतिबंध होने के कारण दीपावली पर 10 गुना से भी अधिक दामों पर आतिशबाजी को बेचकर मुनाफा कमाते हैं। वे कई साल से यह काम कर रहे हैं। इसके लिए होटल मालिक से व्यापार करने के लिए कमरा अधिक रेट पर लिया था। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि आरोपितों पटाखे खुद नहीं लाए बल्कि उनको डिलीवर किए गए थे। पुलिस डिलीवरी करने वाले के मोबाइल नंबर के आधार पर जांच कर रही है। एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि होटल मालिक के साथ-साथ आतिशबाजी की डिलीवरी करने वाले को भी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जो भी आरोपी होंगे, उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।