कालका से नशा और नशा के व्यापारियों को जड़ से खत्म किया जाएगा: सांसद कार्तिकेय शर्मा
कालका 2 अक्टूबर हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कालका से भाजपा की उम्मीदवार शक्ति रानी शर्मा के समर्थन में सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कालका विधानसभा के मल्ला , बेरघाटी , नाला ब्लॉग , काला जोधपुर , नारायणवाला , परशुराम धर्मशाला , पिंजौर सहित विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार किया इस दौरान स्थानीय निवासियों द्वारा संसद कार्तिक शर्मा का जगह-जगह स्वागत किया गया, कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर युवाओं द्वारा सांसद कार्तिकेय शर्मा का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया , इस दौरान सांसद कार्तिकेय शर्मा ने सभी क्षेत्र वासियों से चर्चा करते हुए कहा कि 5 अक्टूबर को होने वाला मतदान यूं तो तमाम मतदाताओं के लिए एक मौका है लेकिन यह मौका शब्द जितना छोटा है उतनी देर के लिए आता है लेकिन यह हमारे देश प्रदेश और क्षेत्र के विकास को लेकर के हैं
हमारे क्षेत्र और हमारे बच्चों का भविष्य इसी से जुड़ा है , सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि कालका क्षेत्र के विकास को लेकर जो मेनिफेस्टो तैयार किया गया है उसमें युवाओं के लिए कालका में 13 स्टेडियम बनाने का प्रावधान रखा गया है इन स्टेडियम में हमारे बच्चो और युवा खिलाड़ियों के लिए तमाम व्यवस्थाएं की जाएंगे , सांसद कार्तिक शर्मा ने कहा कि नशे में युवाओं को जकड़ा हुआ है और यदि युवाओं को नशे से दूर रखना है तो उन्हें खेलों की और जोड़ना होगा , सांसद कार्तिकेय शर्मा ने नशे का कारोबार करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह इस 8 तारीख तक इस क्षेत्र को छोड़ दें क्योंकि यहां किसी भी सूरत में नशा का कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और नशे कारोबारी को यहां से बाहर करने का हमने संकल्प लिया है
, सांसद ने कहा कि हमें हमारे युवा पीढ़ी को खेलों में शिक्षा में मौका चाहिए और वह मौका देना हमारी जिम्मेदारी है युवाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए भी बेहतर कार्य किए जाएंगे , यहां HMT फिर से शुरू हो यहां रोजगार के अवसर हूं इसको लेकर भी योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा क्योंकि हम यह प्लान लेकर चल रहे हैं कि अगले 5 वर्षों में 20 से 25 हजार नौकरियां यहां लेकर आनी है जिसके लिए हम काम कर रहे हैं , हमने अपने घोषणा पत्र में फूड प्रोसेसिंग प्लांट , लॉजिस्टिक्स पार्क की बात भी की है, रायपुर रानी क्षेत्र में शुगर मिल लगाई जाए यह भी प्राथमिकता है क्योंकि इन्हीं सभी प्रक्रिया से जो रोजगार के ऑप्शन है वह उपलब्ध हो सकते हैं