कालका की जनता बाहरी लोगों को बाहर का रास्ता दिखाएगी- प्रदीप चौधरी
बोले- जो लोग 10 साल में कुछ नही कर पाए वो अब झुठे वादे कर रहे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही
रिपोर्ट : कोमल रमोला
पिंजौर 28 सितंबर कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने शनिवार को विधानसभा के दून क्षेत्र में जोरदार चुनावी प्रचार किया और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि विरोधी प्रत्याशी केवल जनता को गुमराह कर रहे है। जनता के बीच झुठे वादे किए जा रहे है। इस काम में बीजेपी वाले 10 साल से माहिर हो चुके है। इन्हे कालकावासियों की दुख तकलीफ से कोई मतलब नही है। बस सत्ता का लालच लगा रहता है। क्योंकि जो लोग 10 साल में कुछ नही कर पाए वो अब झुठे वादे कर रहे। जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है। चौधरी ने कहा कि बाहरी प्रत्याशी को केवल वोट से मतलब है। परंतु कालका की जनता बाहरी लोगों को कालका से बाहर भेजकर कांग्रेस को अपना वोट देकर क्षेत्र के विकास पर मोहर लगाएगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी नही दी और महंगाई से जनता तंग हो चुकी है। इसके साथ ही सरपंचों, किसानों, कर्मचारियों, छात्रों पर केवल लाठीचार्ज किया गया। जनता बीजेपी की हर प्रकार तानाशाही को आज याद कर रही है और इनके खिलाफ जनमत देकर इन्हे सत्ता से बाहर करेगी।
नशे पर विरोधी अपना विजन तो जनता को बताएं- प्रदीप चौधरी
कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि कालका की जनता विरोधी उम्मीदवारों से यह जानना चाहती है कि वह नशे के विरुध अपना क्या स्टैंड रखते है। हम तो आज भी नशे के खिलाफ है। हमने विधानसभा से लेकर अधिकारियों के टेबल पर नशे की रोकथाम की बात रखी थी। लेकिन बीजेपी ने कभी भी नशे के खिलाफ अपना कोई स्टैंड नही रखा और आज युवा नशे की चपेट में आ रहा है। नशा बहुत गंभीर समस्या है। इसकी रोकथाम के लिए हम कड़े कदम उठाएंगे क्योंकि अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही हैं।
युवाओं ने थामा कांग्रेस का दामन
कालका से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी को लगातार युवाओं का समर्थन मिलने जा रहा है और विधानसभा के कोने-कोने से हर रोज बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं। शनिवार को भी प्रदीप चौधरी के आवास पर काफी युवाओं ने कांग्रेस का दामन थामा। इसके साथ-साथ उनके चुनाव प्रचार के दौरान कई गांव में भी कई लोगों में कांग्रेस पार्टी का दामन थामा और चौधरी ने कहा कि सभी को पूरा मान सम्मान मिलेगा।