भगत सिंह सहित अन्य क्रांतिकारियों को शहीद का दर्जा देना ही असली श्रद्धांजलि – परमजीत सिंह पम्मा
भगत सिंह सहित अन्य क्रांतिकारियों को शहीद का दर्जा देना ही असली श्रद्धांजलि – परमजीत सिंह पम्मा
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
शहीद ए आजम भगत सिंह जी के जन्म दिवस के उपलक्ष पर नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए देते हुए सरकार से मांग की देश की आजादी के लिए अपनी जान गंवाने वाले भगत सिंह जी राजगुरु जी, सुखदेव जी, चंद्रशेखर आजाद जी, अशफ़ाक़ुल्लाह ख़ाँ जी, राम प्रसाद ‘बिस्मिल’ जी सहित अन्य क्रांतिकारियों को शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए। परमजीत सिंह पम्मा ने कहा सरकार आज के दिन क्रांतिकारियों को शहीद का दर्जा देने की घोषणा करती है तो इससे बढ़कर बड़ी श्रद्धांजलि कुछ नहीं हो सकता। क्योंकि जब भी किसी क्रांतिकारी का जन्मदिन या शहीद दिवस आता है तो हम हमेशा सरकार से यही मांग करते हैं।
परमजीत सिंह पम्मा ने कहा बड़े दुख की बात है कोई मंत्री बन जाए या फिर नेता बन जाए उसको और उसके परिवार को सरकार की ओर से सभी सुविधाएं मिलती हैं मगर हमारे क्रांतिकारी जिन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी उनको शहीद का दर्जा तक नहीं ना ही उनके परिवार को किसी प्रकार की भी कोई सुविधा यह एक बड़ा गंभीर विषय है जिसके लिए सरकार को जल्द से जल्द निर्णय करके क्रांतिकारियों को शहीद का दर्जा देना चाहिए और उनके परिवार को सभी सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लेना चाहिए क्योंकि इससे हमारे नौजवानों में आने वाले समय में और देशभक्ति की भावना जागती है ।
परमजीत सिंह पम्मा ने कहा वह एक आंदोलन चलाएंगे जिसमें सभी सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक लोगों को को शामिल करके एक विज्ञापन प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को भेजेंगे जिस में क्रांतिकारियों को शहीद का दर्जा देने की मांग करेंगे।