युवा सम्मेलन में गरजे कार्तिकेय शर्मा, विधायक को लिया आड़े हाथ
– भारत मे 65 फीसदी आबादी युवाओं की है उनकी चिंता हमें करनी पड़ेगी।
– हम जो संवैधानिक पदों पर बैठे हैं, जो पालिसी बनाते हैं युवाओं की चिंता करना हमारा कर्तव्य है।
कालका 21 सितंबर : सांसद कार्तिकेय शर्मा कालका में शनिवार को युवा सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सबसे पहली चिंता कालका के युवाओं की रोजगार है। हर युवा साथी को रोजगार का अधिकार होना चहिये। सब युवाओं को नौकरी मिलनी चाहिए।
पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यावाद करना चाहता हूं। उनकी नीतियां देख कर मैं राजनीति में आया हूं।
पीएम ने स्किल्ड डेवेलपमेंट के माध्यम से युवाओं को सजग बनाया। हम कालका ने स्किल्ड डेवेलपमेंट सेंटर खोल युवाओं को सक्षम बनाएंगे। अगर कालका में एक आईएमटी लग जाये या इंडस्ट्रियल बैकबर्ड घोषित किया जाए तो कालका में ऐसा विकास होगा जो आपने सोचा है, हमारे 25 से 30 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा जमीनों के दाम बढ़ेंगे।
सांसद ने अल्पाइन स्कूल भावाना नॉलटा क्रिकेट टूर्नामेंट, पिंजौर में भाजपा कार्यालय से डोर टू डोर प्रचार किया। पिंजौर के तिपरा में युवा मिलन समारोह, बसोला, रायपुररानी के मौली, दण्डलवार और गांव प्यारेवाला में भाजपा के लिए प्रचार किया।
सांसद कार्तिकेय ने कहा कि एचएमटी को रिवाइव करवाना मेरा लक्ष्य है और मुझे केंद्र सरकार से यह आश्वासन मिला है कि उसे रिवाइव किया जाएगा। फ़िल्म सिटी को डेवेलप किया जाएगा।
सांसद ने कहा कि अगर आप एमएलए का चयन करेंगे आपको एमपी फ्री मिलेगा। हम दोनों माता शक्ति रानी शर्मा और में 1 और 1- 11 बनके काम करेंगे। कालका को तालिका पर ही नही वास्तविकता में नम्बर 1 विधानसभा बनाएंगे।
सड़कें, स्ट्रीट लाइट, पानी, मूलभूत सुविधाएं जो आपको मिलनी चाहिए वह सब मोहिया करवाई जाएगी। मौजूदा एमएलए कहते हैं कि मैं जनता की मदद नही कर पाया। मेरी सरकार नहीं थी। जब विधायक के लिए चुनाव लड़ा जाता है तो क्या यह सब कहा जाता है सरकार आएगी तभी काम होगा। वह एक से एक नए बहाने बनाते हैं।
आप जो फैसला करें सही व्यक्ति के लिए करें, कौन आपकी सेवा कर सकता है। आपके काम करवा सकता है आपके सेवा भावना के लिय आया है ऐसे व्यक्ति को चुनें।
सैकड़ों युवाओं ने थामा भाजपा का दामन
टिपरा गांव में आयोजित युवा महासंमेलन सैकड़ों युवाओं ने भाजपा का दामन सांसद कार्तिकेय शर्मा की अगुवाई में थामा। सांसद ने युवाओं को पार्टी का पटका पहना कर पार्टी ज्वाइन कारवाई। पूर्व में विधानसभा कालका से प्रत्याशी रहे चतर सिंह ने अपने समर्थकों संग भाजपा जॉइन की।
नशे का कारोबार करने वाले भागने शुरू हो गए
एक मुद्दा नशा है और में लगातार मंच से इस मुद्दे पर बोल रहा हूँ। आचार सहिंता खत्म होने से पहले वह कालका छोड़ दें, नहीं तो हम उन्हें उनके घर तक छोड़ के आएंगे। जब से मैंने जब से यह बोलना शुरू किया है तब से कई लोग दूसरी जगह पलायन करने लग गए हैं। मैं आपको हर क्षेत्र के लिए मदद करूँगा।
कालका हल्के में 10 स्टेडियम बनवाएंगे
अम्बाला में शूटिंग रेंज बनने के बाद अम्बाला के सरबजोत ने ओलम्पिक के ब्रॉन्ज मैडल जीता। आप जैसे युवा है जो आगे चल कर देश का नाम रौशन करेंगे। हमारी सरकार आने पर हम कालका हल्के में 10 स्टेडियम बनवाएंगे। हमारे युवाओं में क्षमता की कमी नहीं है, उन्हे मौका चाहिए। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि आपको वह सब मौके मिलेंगे।
कांग्रेस पार्टी गुमराह करती है, झूठ बोलती है। उन्हें लोगो से सरोकार नहीं है। कांग्रेस पार्टी के विधायक कह रहे हैं कि हम तो अपने रिश्तेदारों को नौकरी देंगे। मैं आपको आश्वस्त करता हूं जब भाजपा की तीसरी बार सरकार बनेगी आप सब यहां से एमएलए बनेंगे, आपकी सरकार होगी।
युवा सम्मेलन में सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कवि दुष्यंत कुमार की कविता से युवाओं में जोश भर दिया।
हो गयी पीर पर्वत सी पिघकलनी चाहिए, इस हिमालय से भी कोई गंगा निकलनी चाहिये, हो इस दिल में आग या उस दिल में आग जैसी भी हो जलनी चाहिए।