Arvind Kejriwal Resignation: केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान पर बोले दिल्ली कांग्रेस प्रमुख बोले- 4 महीने पहले देना चाहिए था
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने केजरीवाल के इस्तीफे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। देवेंद्र यादव ने कहा है कि केजरीवाल देर आए दुरुस्त आए यदि केजरीवाल दिल्ली की जनता पानी में डूब रही थी उस वक्त इस्तीफा दे दे तो बेहतर होता।
हरियाणा के चुनाव में केजरीवाल की एंट्री का कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा कांग्रेस वहां पर क्लीन स्वीप कर रही है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के बयान के बाद यह बात स्पष्ट हो गई है कि जिस प्रकार दिल्ली में कांग्रेस और आप पार्टी ने गठबंधन करके चुनाव लड़ा था हरियाणा में उसे दोबारा दोहराने के मूड में नहीं है।