
बीजेपी को बड़ा झटका: बड़ी संख्या में पदाधिकारी कांग्रेस में हुए शामिल
रिपोर्ट : कोमल रमोला
पंचकूला 14 सितंबर: कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने आज रायपुररानी थाने के सामने में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया और इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी के पदाधिकारियों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया।इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने हवन में आहुति डाली।
शुक्रवार को कालका से आजाद प्रत्याशी प्रीति सैनी ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में अपना नामांकन वापिस ले लिया। वहीं गांव गढ़ी कोटाहा में सैणी समाज के 35 से ज्यादा परिवार कांग्रेस में शामिल हो गए। वही रायपुररानी आदर्श कालोनी में अमर सिंह चेची के आवास पर कांग्रेस में शामिल हो गए ओर कश्यप समाज के जिला प्रधान मनप्रीत मैहरा के नेतृत्व में समाज के लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन किया।
बीजेपी छोड़कर ये लोग कांगेस में शामिल हुए
ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जगमाल खान टोडा, ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नरेश मुरादनगर, रामपुररानी सरंपच एसोसिएशन के ब्लॉक प्रधान और युवा मोर्चा के महामंत्री राजकुमार रिंकू, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला प्रधान सलीम खान, अल्पसंख्यक मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष अब्बल हसन, सरपंच काजमपुर तारा चंद, बंता राम हंगोली, रैहणा सरंपच प्रतिनिधि कामिल खान, संजीव सरपंच गनौली, जसपाल, पाला राम, विशाल हंगोली, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री नाजरदीन, नारायणपुर के सरपंच कर्मजीत इत्यादि ने कांग्रेस का दामन थाम लिया।
कांग्रेस प्रत्याशी ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की ऐसी लहर चल रही है कि बीजेपी हरियाणा में बुरी तरह से हार रही हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के 10 साल के कुशासन को भुलाया नही जाया सकता हैं। बीजेपी ने हर वर्ग को प्रताड़ित किया हैं। नशा, लावारिश पशु, बेरोजगारी, विकास ऐसे गंभीर मुद्दे है जिन पर सरकार ने ध्यान नही दिया।