पंजाबPoliticsभारत

अमेरिका में राहुल गांधी के बयान पर भारत में विरोध, मंत्री रवनीत बिट्टू ने दिया राहुल गांधी को चैलेंज

अमेरिका में राहुल गांधी के बयान पर भारत में विरोध, मंत्री रवनीत बिट्टू ने दिया राहुल गांधी को चैलेंज

पंजाब : अमेरिका में राहुल गांधी के बयान पर भारत में जहां विरोध की लहर बढ़ चुकी है। वहीं बुधवार को पहली बार रेल कोच फैक्टरी पहुंचे केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी पर तल्ख टिप्पणी करते हुए पलटवार किया।
अमेरिका में राहुल के बयान पर बिट्टू ने कहा कि राहुल गांधी का यहां (भारत) पर जी नहीं लगता है। उनकी कई कमजोरियां हैं, क्योंकि उसका सबकुछ विदेशी है। इसलिए ही वह विदेश जाकर ऐसी बातें करता हैं। इस बार तो उसने कमाल कर दी। इस बार तो उसने आग में घी डालने का काम किया है। जहां पर रेफरेंडम चलता है, जहां पन्नू जैसे देश को तोड़ने की बात करते हैं, वहां जाकर जो बात राहुल करते हैं, यहां क्यों नहीं करते।

राहुल गांधी को बिट्टू का चैलेंज
उन्होंने चैलेंज किया कि वह ऐसा कोई एक इंसान दिखा दें, जिसे भारत में पगड़ी पहनने, कड़ा पहनने या गुरुद्वारा साहिब जाने की इजाजत नहीं है। राहुल के अनुसार अगर ऐसा है तो सवाल यह उठता है कि ऐसा करने से रोकता कौन है, यह तो बताएं। बिट्टू ने कहा कि मैं तो उस पार्टी में रहा हूं और राहुल गांधी के सबसे करीब रहा हूं। राहुल गांधी अपनी बात करें, सिखों को न भड़काएं। असल बात तो यह है कि मोदी व भाजपा को देखकर उसकी चीखें निकल रही है। सिखों को छेड़कर वह पीएम की कुर्सी हासिल करना चाहता है।

राहुल गांधी ने किया रेफरेंडम का समर्थन
एक सवाल के जवाब में रवनीत बिट्टू ने कहा कि राहुल गांधी ने रेफरेंडम का 100 फीसदी समर्थन किया है। राहुल गांधी ने उनकी हां में हां पूरी तरह से मिला दी। आज राहुल गांधी व गुरपतवंत सिंह पन्नू में कोई फर्क नहीं है। क्योंकि इनके पास फंड नहीं है और यह गर्मख्यालियों से फंड एकत्रित करना चाहते हैं।

विदेशों में बढ़ रहे गर्मख्याली
एक सवाल के जवाब में बोले कि इनके बयान से देश के विभिन्न राज्यों में होने वाले चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि विदेशों में गर्मख्यालियों का आंकड़ा बढ़ रहा है। डोंकी बनकर जाने वाले ऐसे युवाओं को पन्नू एंड कंपनी संभालने का काम कर रही हैं। ये आकंड़ा हजारों में पहुंच चुका है। पंजाब में सिख लीडर की कमी महसूस हो रही है। इसलिए ऐसे इश्यू खड़े हो रहे हैं।

बिट्टू ने जताई हैरानी
पांच तख्तों को जोड़ने वाली ट्रेन के सवाल पर बिट्टू ने कहा कि इस पर जरूर गौर किया जाएगा। आरसीएफ में सरबत दा भला ट्रेन का स्टापेज होने के बावजूद न रुकने पर हैरानी जताई और इस पर जल्द अमल होगा। कपूरथला के आसपास अंडरब्रिज के निर्माण के लिए जिला भाजपा प्रधान रणजीत सिंह खोजेवाल को पत्र भेजने के लिए कहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button