मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी समेत 2 गिरफ्तार, दो फरार
मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी समेत 2 गिरफ्तार, दो फरार
अमर सैनी
नोएडा | नोएडा में कार की बैटरी चोरी करने वाले 4 बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया जबकि 2 फरार हो गए। शनिवार
को नोएडा के सेक्टर-126 थाना पुलिस जेपी कट पुश्ता रोड पर चेकिंग कर रही थी।
इस दौरान सेक्टर-135 की तरफ से एक संदिग्ध वैन आती दिखाई दी। वैन को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन चालक ने वैन को तेजी से सेक्टर-126 की तरफ भगा दिया। पुलिस ने उसका 500 मीटर तक पीछा किया। वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। वैन से दो बदमाश उतरे और फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने पहले चेतावनी दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई।
इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। उनकी पहचान टिंकू शर्मा निवासी दिल्ली और अजीत निवासी दिल्ली के रूप में हुई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, उनके दो साथी राजू कश्यप सलमान मौके से फरार हो गए। उनकी गिरफ्तारी के लिए कॉम्बिंग की जा रही है।पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। मुठभेड़ में घायल टिंकू भी सेक्टर-126 थाने से 25 हजार रुपये का इनामी है। उसके खिलाफ 17 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि यह गिरोह वाहनों की बैटरियां चोरी करता था। इनके कब्जे से अलग-अलग कारों से चोरी की गई सात बैटरियां, दो ईसीएम और चोरी की दो ईको वैन और दो तमंचे बरामद हुए हैं। इनसे बरामद ईको वैन 24 घंटे पहले ही दिल्ली के गाजीपुर से चोरी की गई थी। ये चारों शातिर किस्त अपराधी हैं। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।