मामूली विवाद में युवक की ईंट से सिर पर वार कर हत्या
मामूली विवाद में युवक की ईंट से सिर पर वार कर हत्या

अमर सैनी
नोएडा। एच्छर बस स्टैंड के पास शराब के नशे में धुत दो युवकों में मामूली विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि एक युवक ने दूसरे के सिर पर ईंट से वार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। बाद में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से सुल्तानपुर निवासी 28 वर्षीय गोविंद उर्फ विकास कुमार कासना में विभिन्न निर्माण स्थलों पर मजदूरी करता था। शनिवार शाम वह अपने साथी सूरजपुर निवासी कुलदीप के साथ था। शाम को दोनों ने साथ में शराब पी। इस दौरान जब वे नशे में धुत हो गए तो किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि वे गाली-गलौज और मारपीट करने लगे। इस दौरान कुलदीप ने पास में पड़ी ईंट से गोविंद के सिर पर वार कर दिया। इससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद कुलदीप शव को वहीं छोड़कर फरार हो गया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर कुलदीप को कायमपुर सेक्टर सिग्मा-2 से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह और गोविंद दोनों साथ में काम करते थे। शहर में जहां भी उन्हें काम मिलता, वे वहां चले जाते थे। उसने बताया कि शनिवार शाम दोनों ने साथ में शराब पी। इसी बीच उनके बीच विवाद हो गया। गोविंद अविवाहित था और कुलदीप की शादी नहीं हुई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सेक्टर बीटा-2 कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि हत्या आरोपी से पूछताछ जारी है। उसने मामूली विवाद पर ईंट से हमला करने की बात स्वीकार की है। हत्या के पीछे असली कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।