दिल्ली का दिल कहे जाने वाली चांदनी चौक मार्केट पर नहीं है सरकार का ध्यान, व्यापारी हो रहे परेशान
दिल्ली का दिल कहे जाने वाली चांदनी चौक मार्केट पर नहीं है सरकार का ध्यान, व्यापारी हो रहे परेशान
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
मार्केंटाइल एसोसिएशन चांदनी चौक मार्केट के अध्यक्ष भगवान बंसल से टॉप स्टोरी के संवाददाता ने खास बातचीत की। भगवान बंसल ने कहा चांदनी चौक मार्केट 131 साल पुरानी मार्केट है यहां पर एक लाख दुकान हैं जिनमें से 27000 दुकान कपड़े की है और भी दुकानें हैं जो की जरी, गोटा, दवाई, लहंगा, चश्मा, सुनहार,इत्यादि। भगवान बंसल ने कहा की आज की तारीख में व्यापारी बहुत परेशान है सरकार को व्यापारियों की कोई चिंता नहीं है चांदनी चौक मार्केट में रोज आए दिन रिक्शा वालो की जरूरत से ज्यादा तादाद बढ़ती जा रही है और यह रिक्शा वाले नशा करके रिक्शा चलाते हैं और यहां पर कूड़ा करकट फैला रहता है जिससे चांदनी चौक का सौंदर्य करण खराब होता जा रहा है। भगवान बंसल ने कहा यहां पर लोडिंग अनलोडिंग की समस्या बढ़ती जा रही है यहां पर सुबह 9:00 बजे से पहले और रात को 9:00 बजे के बाद आप लोडिंग कर सकते हैं वरना दिन में जाम के कारण यहां कुछ नहीं कर सकते और यहां पर महिलाएं भी खरीदारी करने आती हैं लेकिन यहां चांदनी चौक मार्केट में महिलाओं के लिए कोई शौचालय नहीं है अगर है तो वह बहुत ही गंदा बेहद बदबूदार है।