एशिया की सबसे बड़ी दिल्ली की गारमेंट मार्केट टैंक रोड में टूटी सड़के, बदबूदार शौचालयों से व्यापारी हो रहे परेशान
एशिया की सबसे बड़ी दिल्ली की गारमेंट मार्केट टैंक रोड में टूटी सड़के, बदबूदार शौचालयों से व्यापारी हो रहे परेशान
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
एशिया की सबसे बड़ी और दिल्ली की गारमेंट मार्केट टैंक रोड में टूटी सड़के, बदबूदार शौचालयों से व्यापारी परेशान हो रहे है। दिल्ली की टैंक रोड मार्केट के प्रधान सतवंत सिंह और उनके सहयोगियों से टॉप स्टोरी के संवाददाता ने खास बातचीत की। सतवंत सिंह ने कहा की हम व्यापारी लोग भारी भरकम टैक्स भरते हैं हमसे टैक्स लिया जाता है लेकिन हमें किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं दी जाती अगर मार्केट में कोई काम करवाना हो तो हम व्यापारी लोग अपना अपना योगदान करके वह काम पूरा करवाते हैं और यहां पर सड़कों की बहुत बुरी हालत है सड़के टूटी हुई है जगह-जगह गंदगी है गटर नाले भरे हुए हैं शौचालय टूटे हुए हैं पानी की कोई सुविधा नहीं है क्योंकि अगर यहां पर पानी के नल या प्याऊ लग जाए तो जो पानी माफिया है उनका कारोबार बंद हो जाएगा।
सतवंत सिंह और उनके सहयोगियों ने कहा की भीषण गर्मी को देखते हुए हमारे एक व्यापारी मित्र ने मार्केट में एक प्याऊ बनवाया था जिससे यहां की मार्केट के जो मजदूर है उनको बाहर से आने जाने वालों को शीतल जल मिल सके लेकिन वहीं पर रहने वाले एक शख्स ने अपने ऊंचे पद का लाभ उठाकर वह प्याऊ तुड़वा दिया। सतवंत सिंह और उनके सहयोगियों ने कहा की मार्केट में महिला ग्राहक भी आती है लेकिन महिलाओं के लिए शौचालय तो है लेकिन वह बहुत ही बदबूदार और गंदे हैं जिसमें कोई महिला जाने को राजी नहीं होती। सतवंत सिंह और उनके सहयोगियों ने कहा कि हम सरकार से सिर्फ इतना चाहती हैं कि जो सुविधा वह एक सरकारी कर्मचारियों को देते हैं उतनी ही सुविधा हम व्यापारियों को भी दी जाए क्योंकि हम भारी भरकम टैक्स भरते हैं।