
अमर सैनी
नोएडा। थाना सेक्टर-63 क्षेत्र में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कंपनी में बारिश का पानी भर गया था। पानी को निकालने के लिए एक बिजली की मोटर लगाई गई थी। इस बीच मोटर की चपेट में आकर युवक को करंट लगा और उसकी मौके पर ही तड़प-तड़पकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
जानकारी के मुताबिक 30 वर्षीय कमलेश शर्मा परिवार के साथ दिल्ली के बलजीत नगर में रहते थे। वह सेक्टर-63 के एच ब्लॉक में स्थित एक कंपनी में नौकरी करते थे। मंगलवार को कमलेश कंपनी पहुंचे थे। फैक्ट्री में बारिश का पानी जमा हो गया था। इसे निकालने के लिए बिजली की मोटर लगाई गई थी। इस बीच कमलेश को बिजली की मोटर से करंट लग गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कंपनी के अन्य कर्मचारी कमलेश को नजदीक के अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों ने अभी तक किसी भी तरह की शिकायत की नहीं की है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।