उत्तर प्रदेशभारतराज्यराज्य

खंभों की मजबूती पर खर्च होंगे 36 करोड़

खंभों की मजबूती पर खर्च होंगे 36 करोड़

अमर सैनी

नोएडा। सेक्टर-96 में बन रहे नोएडा प्राधिकरण के नए कार्यालय के कमजोर खंभों की मजबूती का काम सितंबर में शुरू होगा। प्राधिकरण ने इस भवन के रेट्रो फिटिंग कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस कार्य पर प्राधिकरण करीब 36 करोड़ खर्च करेगा। अगले सात-आठ महीने में नया कार्यालय बनकर तैयार होने की उम्मीद है।

सोमवार को नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में रेट्रो फिटिंग का काम कर रही एजेंसियों के साथ बैठक हुई। बैठक में एजेंसियों ने प्राधिकरण अधिकारियों से कार्य से संबंधित सवाल पूछे। गौरतलब है कि आईआईटी की जांच में नोएडा प्राधिकरण के नए कार्यालय भवन के 200 खंभे कमजोर पाए गए थे। सैंपल रिपोर्ट के आधार पर नोएडा प्राधिकरण ने पूरी बिल्डिंग के इन खंभों को चिह्नित कर मजबूती बढ़ाने का एस्टीमेट तैयार किया है। एस्टीमेट का आईआईटी से परीक्षण कराने के बाद प्राधिकरण ने कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिया है। इस पर करीब 36 करोड़ रुपये खर्च होंगे। अधिकारियों ने बताया कि इसकी भरपाई ब्लैक लिस्टेड एजेंसी की सिक्योरिटी मनी से की जाएगी। इस परियोजना के लिए सिविल बजट 231 करोड़ 91 लाख रुपए तय किया गया था। सभी तरह के कामों को मिलाकर परियोजना की कुल लागत 303 करोड़ 92 लाख रुपए है। काम के मुताबिक, पिछली कंपनी को सिविल काम के लिए 116 करोड़ 5 लाख रुपए का भुगतान पहले ही किया जा चुका है। अब नए अनुबंध के तहत नई एजेंसी इसका निर्माण कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button