नई दिल्ली, 22 जुलाई: दिव्यांग लोगों और वरिष्ठ नागरिकों को किफायती सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए 100 केंद्र स्थापित करने के क्रम में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) ने एम्स दिल्ली के साथ समझौता किया है। जिसके तहत एम्स में कृत्रिम अंग व अन्य सहायक उपकरण बिक्री केंद्र की स्थापना की जाएगी। इस केंद्र में एम्स दिल्ली के मरीजों को वरीयता दी जाएगी। बाद में, बाहरी मरीज भी रियायती दरों पर सहायक उपकरण खरीद सकेंगे।
एम्स प्रवक्ता डॉ रीमा दादा ने बताया कि दिव्यांगों व बुजुर्गों की सुविधा के लिए सोमवार को एम्स अस्पताल में एक समझौता (एमओए) किया गया जिस पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुपम मदान ने हस्ताक्षर किए। इस दौरान एम्स निदेशक प्रोफेसर एम श्रीनिवास और विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग के सचिव राजेश अग्रवाल मौजूद रहे। डॉ दादा ने बताया कि समझौते के तहत एलिम्को का प्रधान मंत्री दिव्याशा केंद्र (पीएमडीके) दिव्यांग व्यक्तियों और वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरणों की निःशुल्क फिटिंग, उपयोगकर्ता प्रशिक्षण और सेवा प्रदान करेगा। साथ ही किफायती दरों पर मोटरयुक्त और मैनुअल ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, डिजिटल एवं प्रोग्राम योग्य श्रवण यंत्र, घुटने के ब्रेसेस व चश्मे आदि मुहैया कराएगा।