हरियाणा

Braj Mandal Yatra: हरियाणा में कड़ी सुरक्षा में नूंह पहुंची बृजमंडल शोभायात्रा, चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात

हरियाणा में कड़ी सुरक्षा में नूंह पहुंची बृजमंडल शोभायात्रा, चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात

गुरुग्राम से सटे मेवात के नूंह में आज बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 10 बजे से शुरू हुई है और शाम 5 बजे समाप्त होगी। इसमें 300 धर्मगुरु और 7 हजार श्रद्धालु हिस्सा ले रहे हैं। पिछले साल 31 जुलाई को नूंह में जहां बृजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़की थी वहां पर जिला और पुलिस प्रशासन ने आज मुस्तैदी बढ़ा दी है। पुलिस तिरंगा चौक से लेकर आंबेडकर चौक, नल्हड़ आदि स्थानों पर ड्रोन और दूरबीन से निगरानी कर रही है। सूत्रों की मानें तो तिरंगा चौक के आसपास के घरों और छतों पर नजर बनाई जा रही है।

बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा पर जगह-जगह पुष्पवर्षा करने की मुस्लिम समाज ने तैयारी पूरी कर ली है। इस बीच कड़ी सुरक्षा के बीच वाहनों की आवाजाही है। नूंह में फिल्हाल भारी वाहनों की आवाजाही और इंटरनेट पर रोक लगाई गई। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। वाहनों की चैकिंग की जा रही है। करीब 23 नाके लगाए गए हैं। मुस्लिम समाज के लोगो ने यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की है। इस यात्रा में करीब तीन सौ धर्मगुरुओं सहित सात हजार श्रद्धालू शामिल हो रहें हैं | पिछले वर्ष की घटना से सबक लेते हुए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और 24 घंटे के लिए इटरनेट सेवा बंद कर दी हैं। इसके अलावा जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों समेत 23 जगहों पर नाकेबंदी कर आवागमन करने वाले लोगों की जांच की जा रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button